fbpx

जानिए रोबोटिक सर्जरी, परम्परागत सर्जरी से बेहतर है या नहीं

विदेशों में जहां रोबोटिक सर्जरी आम बात है वहीं अब भारत में भी ज्यादातर हॉस्पिटल्स इसकी ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच एक बहस भी छिड़ गई है कि क्या रोबोटिक सर्जरी हर प्रकार से सुरक्षित है या इसमें भी परम्परागत सर्जरी की ही तरह खतरा होता है। हालांकि रोवोटिक सर्जरी में खर्चा और खतरा कम होता है लेकिन हाल के अध्ययन में सामने आया है कि परम्परागत सर्जरी के मुकाबले रोबोटिक सर्जरी के परिणाम बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं करते।

मेडिकल जर्नल लान्सेट में प्रकाशित लेख में सामने आया कि ब्लेडर कैंसर के इलाज में छोटे चीरे और कम ब्लड ट्रास्फ्यूजन के कारण रोबोटिक सर्जरी बेहतर विकल्प है। वहीं क्रिटिक्स के मुताबिक इसमें ऑपरेशन का समय बहुत ज्यादा है वहीं सर्जरी के बाद भी अस्पताल में काफी लम्बा समय गुजारना पड़ता है। लेखक डिप्पेन जे. पारेख का कहना कि कोई चीज नई है और बहुत तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रही का कतई ये मतलब नहीं निकलता कि वो बेहतर है।



Source: Health

You may have missed