यहां कैमरे की नजर में हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा
पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [ Board of Secondary Education ] की ओर से उच्च माध्यमिक (बाहरवीं बोर्ड) परीक्षा [ 12th board exam 2020 ] गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुरू हो गई। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर [ English subject paper ] हुआ। परीक्षा के दौरान नकल व गड़बड़ी को रोकने के लिए कई परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। इसमें जिले के करीब 18 हजार विद्यार्थियों ने सवालों के जवाब दिए।। यह परीक्षा जिले के दस ब्लॉक में 124 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। हर परीक्षा केन्द्र [ Examination center ] पर परीक्षा के दौरान एक-एक पुलिसकर्मी भी तैनात किया था।
उडऩ दस्तों ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा में नकल रोकने और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए उडऩ दस्तों का गठन किया गया था। शिक्षा विभाग स्तर पर एेसे 4 दस्ते बनाए गए थे। इन दस्तों में तीन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी/प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारी शामिल थे। जिन्होंने परीक्षा के दौरान हर केन्द्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
14 निजी विद्यालय में हुई परीक्षा
परीक्षा के लिए सरकारी स्कूलों के साथ 14 निजी स्कूलों में भी केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान नकल या गड़बड़ी रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे। ये आब्जर्वर शिक्षा विभाग नहीं है। इन्हें अन्य विभागों से नियुक्त किया गया है।
Source: Education