fbpx

बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बोले-मुझे भाजपा ने दिया 37 करोड़ का ऑफर, सिंधिया समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान

श्योपुर। प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच श्योपुर के कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि भाजपा ने भी उन्हें प्रोलभन दिया है। अपने पिता की निधन के बाद अपने ग्रह ग्राम सोंठवा में मौजूद जंडेल का कहना है कि भाजपा की ओर से कल ही फोन आया है और कांग्रेस छोडऩे के लिए 37 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। जंडेल ने कहा कि में खानदानी आदमी हूं और बिकने वालों में नहीं हूं। मैं मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा। जंडेल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वो बिजनेसमैन है और गद्दार हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही समर्थकों में बगावत, चंबल में सामूहिक इस्तीफे, कांग्रेस में भगदड़

Babu Jandel said BJP offered me 37 crore

मुझे इस साजिश का दो माह से पता
जंडेल ने कहा कि इस साजिश का मुझे दो माह से पता था और सिंधिया के ये समथर्क विधायकों ने मुझसे भी संपर्क किया था, लेकिन मेने इंकार कर दिया। कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजने के सवाल पर जंडेल ने कहा कि मुझ पर सीएम कमलनाथ ओर पार्टी के नेताओं को भरोसा है, और मुझे कहीं जाने के लिए नहीं कहा। में तो अपने पिता के निधन के बाद से यहीं हूं।

प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका व उसके बच्चे पर चाकू से किया हमला, जानें पूरी लव स्टोरी की कहानी



Source: Education