बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बोले-मुझे भाजपा ने दिया 37 करोड़ का ऑफर, सिंधिया समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान
श्योपुर। प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच श्योपुर के कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि भाजपा ने भी उन्हें प्रोलभन दिया है। अपने पिता की निधन के बाद अपने ग्रह ग्राम सोंठवा में मौजूद जंडेल का कहना है कि भाजपा की ओर से कल ही फोन आया है और कांग्रेस छोडऩे के लिए 37 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। जंडेल ने कहा कि में खानदानी आदमी हूं और बिकने वालों में नहीं हूं। मैं मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा। जंडेल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वो बिजनेसमैन है और गद्दार हैं।
मुझे इस साजिश का दो माह से पता
जंडेल ने कहा कि इस साजिश का मुझे दो माह से पता था और सिंधिया के ये समथर्क विधायकों ने मुझसे भी संपर्क किया था, लेकिन मेने इंकार कर दिया। कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजने के सवाल पर जंडेल ने कहा कि मुझ पर सीएम कमलनाथ ओर पार्टी के नेताओं को भरोसा है, और मुझे कहीं जाने के लिए नहीं कहा। में तो अपने पिता के निधन के बाद से यहीं हूं।
प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका व उसके बच्चे पर चाकू से किया हमला, जानें पूरी लव स्टोरी की कहानी
Source: Education