fbpx

यस बैंक के विवाद का लोगों ने कैसे उठाया फायदा, पांच दिनों में कमाए लाखों रुपए

नई दिल्ली। यस बैंक संकट कितना बढ़ा, किस हिसाब से बढ़ा यह किसी से छिपा नहीं है। बीते गुरुवार को जब बैंक पर प्रतिबंध लगाए गए, उसका असर सिर्फ एटीएम और बैंकों के बाहर ही देखने को नहीं मिला। बल्कि दलाल स्ट्रीट पर भी देखा गया। शेयर बाजार बुरी तरह से धड़ाम हुआ और जिन निवेशकों के यस बैंक के शेयरों में पैसे लगे हुए थे, उन्हें बुरी तरह से नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और बैंक के शेयर में निवेश किए और अब पांच गुना फायदे के साथ लाखों करोड़ों रुपयों का फायदा भी उठा लिया है।

यह भी पढ़ेंः- यस बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत, अब दूसरे अकाउंट से भी होगा क्रेडिट कार्ड बकाए का भुगतान

5.55 रुपए प्रति शेयर हो गए थे दाम
शुक्रवार यानी 6 मार्च को यस बैंक के शेयरों में बड़ी तबाही देखने को मिली थी। कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के लो प्राइस पर चला गया था। दोपहर 12 बजे से लेकर 1 बजे के बीच में बैंक का शेयर 5.55 रुपए प्रति शेयर पर आ गया था। बाजार बंद होने के समय तक बैंक के शेयर में रिकवरी आई और 16 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। कई लोगों के लाखों रुपए डूबे, लेकिन कई लोगों ने इस मौके का फायदा उठाया और 5.55 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर की जमकर खरीदारी की। शेयर बाजार में इंवेस्ट करने वाले अजय खुराना ने बताया कि उन्होंने 6 मार्च को 5.60 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 50 हजार रुपए का इंवेस्ट किया था।

यह भी पढ़ेंः- 15 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए कैसे?

5 गुना हो गए हैं दाम, कमाए लाखों
अगर बात आज की करें तो दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर यस बैंक का शेयर 27.70 रुपए प्रति शेयर पहुंच चुका है। अगर 6 तारीख को किसी भी शख्स ने 50 हजार रुपए का इंवेस्ट किया होगा तो वो आज 2.5 लाख रुपए के हो गए होंगे। क्योंकि गुरुवार को 5.55 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 27.70 रुपए पांच गुना हो गए हैं। यानी अजय खुराना आज की डेट में 2 लाख रुपए के फायदे में है। यानी किसी ने एक लाख रुपए का इंवेस्टमेंट किया होता तो 5 लाख और 5 लाख 25 लाख और 25 लाख की इंवेस्टमेंट की वैल्यू 1.25 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ेंः- शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर, निफ्टी में बढ़त, रिलायंस में उछाल

तिमाही नतीजों तक करें इंतजार
शेयर मार्केट एक्सपर्ट रजनीश खोसला ने बताया कि 14 मार्च तक यस बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे। ऐसे में इंवेस्टर्स को नतीजे आने का इंतजार करना चाहिए। खासकर इंवेस्टमेंट के तौर पर अगर दो सालों के लिए कोई शेयर खरीदना चाहता है तो खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि इसका शेयर 35 रुपए प्रति शेयर तक जा सकता है। ऐसे में प्रोफिट मेकिंग के लिए यस बैंक का शेयर खरीदा जा सकता है।



Source: Education