fbpx

Coronavirus Update: काेराेना वायरस से इस तरह बचाव करें त्वचा राेगी

coronavirus Update In Hindi: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकाेप से अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पौने दो लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस से बचने और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथों की सफाई विशेष तौर पर जरूरी है। नियमित तौर पर हाथों को साबुन या सेनिटाइजर धो कर साफ रखें। ऐसे में यदि आप स्किन डिजिज जैसे, एलर्जी या सोरायसिस से परेशान है तो आपको थोड़ी एतिहात की जरूरत हो सकती है। आइए जानते हैं स्किन स्किन डिजिज में कोराना वायरस से बचाव कैसे करें:-

स्किन डिजिज काेराेना वायरस से बचाव
काेराेना वायरस से बचाव आैर इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथों की सफाई विशेष तौर पर जरूरी है। लेकिन स्किन डिजिज से प्रभावित लोगों के लिए बार-बार हाथ धाेना असुविधाजनक हाे सकता है। क्याेंकि स्किन डिजिज के वे कारण बार-बार साबुन और सेनिटाइजर जैसे कैमिकल का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। त्वचा विशेषज्ञाें के अनुसार एेसे में स्किन डिजिज से प्रभावित लाेगाें काे पानी से या एक बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धाेकर, हाथाें के दस्तानाे गल्वस का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि इस बात का ध्यान दे की एक बार इस्तेमाल किए हुए दस्तानाें का दाेबारा इस्तेमाल करने से बचें।

घबराए नहीं
स्किन डिजिज के रोगियों को इस बात से घबराने की जरूरत नहीं हैं कि त्वचा रोग के कारण उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा है। असल में त्वचा रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण होने की संभावना उतनी ही है, जितनी किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिए होती है। क्योंकि यह वायरस कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। यह त्वचा से नहीं, बल्कि मुंह , आंख और नाक से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। इसलिए त्वचा रोगियों को उतनी ही एतिहात की जरूरत है जितनी सामान्य व्यक्ति को।



Source: Health