Coronavirus Update: बिग बी अमिताभ बच्चन ने बताए काेराेना से बचाव के उपाय
coronavirus Update: कोरोना वायरस से दुनियाभर में खौफ का माहौल है। COVID 19 के कारण विश्वस्तर अब तक पर 8,009 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 199,476 लोग संक्रमित हुए है। भारत में कोराना से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और 151 संक्रमण की चपेट में हैं। देश भर में इस महामारी से बचाव के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए आगे आईं हैं। बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक वीडियाे जारी कर इस महामारी से निजात पाने के लिए कुछ तरीके बताए हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर हैडल के जरिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर किया है, यह वीडियाे PIB Youtube पर भी जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन देशवासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ तरीके बता रहें है।
वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से बचें। खांसते वक्त अपने मुंह को टिशू से ढकें। इस्तेमाल किए टिशू को कचरे के ढिब्बे में डालें। अपनी आंख, कान, मुंह को हाथ से ना छूए। साथ ही अपने हाथों को पानी से समय-समय पर धोते रहें। वहीं अगर आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं, और दूसरों से दूरी बनाए रखें।” वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन ज्यादा जानकारी के लिए स्वास्थ्य एंव कलयाण मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर जारी करते दिख रहे है।
गाैरतलब है कि काेराेना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार कई अहम कदम उठा रहीहै। देश भर में स्कूल, कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए है।
Source: Health