COVID-19 Survivors: काेराेना से जंग जीतने वालाें ने बताए अनुभव, कहा – हाेती है घुटन
COVID-19 Survivors In Hindi: काेराेनावायरस संक्रमण को दुनियाभर में एक महामारी घोषित किया गया है। इसके कारण अब 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जबकि करीब 89,044 लाेगाें ने काेराेना काे हराकर जिंदगी की जंग जीती है। कोरोना वायरस के लक्षण अन्य वायरस फ्लू की तरह ही होते हैं, जिसमें बुखार और सूखी खांसी शामिल हैं, लेकिन ये ज्यादा दर्दनाक हो सकते हैं। कोरोनावायरस से जंग जीतने वाले कुछ काेराेना सर्वाइवरर्स ने कोरोना के लक्षणों को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं आइए जानते हैं उनके बारे में
दर्दनाक साइनस
सामान्य सर्दी जुकाम में साइनस की समस्या होना आम है लेकिन कोरोना का साइनस दर्दनाक हो सकता है। चीन के वुहान शहर के निवासी कॉनर रीड ने अपनी डायरी में लिखा की मुझे दर्द हो रहा है, मेरा सिर अकड़ रहा है, मेरी आंखें जल रही हैं, मेरा गला दब गया है। मै साइनस के दर्द से तड़प रहा हूं। रीड नवंबर 2019 में नोबल कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।
कानों पर दबाव
कॉनर का कहना कि वायरस की वजह से उनके कानों पर भारी दबाव रहता था। उन्होंने सलाह देते हुए कहा की कानों के दर्द से राहत पाने के लिए ईयरबड का उपयोग न करें और इससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है।
तेज सिरदर्द
वायरस संक्रमण के कारण ओहियो अस्पताल में भर्ती रहे केविन हैरिस ने कहा कि जब आपको फ्लू या जुकाम होता है तो सिरदर्द आम है। यह निर्जलीकरण के कारण भी हो सकता है। लेकिन कोरोना तेज सिरदर्द होता है। जिस पल आपको सिरदर्द होने लगे, उससे घबराएं नहीं। कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों को सलाह दी जाती है कि जब भी आवश्यकता हो इबुप्रोफेन के बजाय पेरासिटामोल लें।
आंखों में जलन
कॉनर रीड लिखते हैं कि उन्हें शुरू में संक्रमण के लक्षण महसूस हुए लेकिन धीेरे—धीरे उनकी आंखों में जलन होने लगी, जो दिन-ब-दिन तेजी होती जा रही थी। हांलाकि सामान्य तौर पर यह जलन धुएं, स्मॉग और अन्य एलर्जी के कारण भी हो सकती है।
गले में सूजन
इटली में वायरस संक्रमण की चपेट में आए एंड्रयू ओ ड्वायर का कहना है कि लगातार खांसी के कारण गले में सूजन हो जाती है, जिसके कारण गला संकुचित हो जाता है। यह इस संक्रमण का खास लक्षण है। यदि आपको सांस लेने या निगलने में परेशानी हो रही है, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप तुरंत एक डॉक्टर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि वह खांसी काफी दुर्बल करने वाली थी। सबसे खराब समय बेकाबू खांसी वाला था।
शरीर में तेज दर्द
कोरोनावायरस से संक्रमित लोग अपने शरीर में गंभीर दर्द का अनुभव करते हैं। जो केवल कान और छाती तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि हाथ और पैर भी होता हैं। ऐसा कोरोनोवायरस संक्रमण के दौरान होने वाले बुखार के कारण हो सकता है। इसके साथ तनाव भी दर्द को बढ़ाता है। सिएटल में रहने वाली एलिजाबेथ श्नाइडर ने कहा कि पहले जिन लक्षणों का उन्होंने अनुभव किया था वे बहुत तेज बुखार के साथ गंभीर सिरदर्द, शरीर और जोड़ों के दर्द थे।
फेफड़ों में भारीपन, सांस लेने में दिक्कत
यदि सांस लेते समय आपको फेफड़ों पर भारीपन लग रहा है, तो यह निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं। आपके सांसों की नली में तरल पदार्थ के कारण क्रॉनिक ब्रीदिंग हो सकता है जो कोरोनोवायरस संक्रमण से जुड़ा होता है। रोड आइलैंड के मार्क थिबॉल्ट ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका दम घुट रहा है, और काफी कोशिश के बाद भी वे सांस नहीं ले पा रहे हैं।घुटन हाे रही है।
थकान और भूख की कमी
फ्लू के दौरान थकान एक सामान्य लक्षण है। ऐसे में आराम करने की सलाह दी जाती है। वायरस की चपेट में आए पहले थाई नागरिक जयमुय साय-उंग ने माना कि वह हमेशा थका हुआ महसूस करते थे, उन्हें भूख नहीं लगती थी। उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस के कारण उन्हें खाना खाने का मन नहीं होता था।
बुखार
संक्रमण के लक्षण के तौर पर बुखार को सबसे ज्यादा चिन्हित किया गया है। क्योंकि कई संक्रमित लोगों में बिना किसी श्वसन समस्या या खांसी के बुखार पीड़ित पाया गया। दिल्ली के पहले COVID-19 रोगी ने कहा कि जब वे अपनी इटली यात्रा से लौटे तब उन्हें बुखार का अनुभव हुआ और फिर कुछ दिनों फिर से बुखार आया। बुखार के लिए अपना परीक्षण कराने पर उनमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
Source: Health