पीवी सिंधु बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची
बासेल : ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ( PV Sindhu ) बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की शटलर चीनी ताइपे की ताई जू यिंग मात देकर अपनी पदकों की उम्मीद को जिंदा रखा।
बैडमिंटन 2018: महिलाओं के सामने फीके रहे भारतीय पुरुष खिलाड़ी
एक घंटे 10 मिनट तक चला मुकाबला
सिंधु और यिंग के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इसका फैसला तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद ही हो सका। सिंधु ने यिंग को कांटे के मुकाबले में 12-21, 23-21, 21-19 से यिंग को मात दी। भारत की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सिंधु ने मैच जीतने के लिए एक घंटे 10 मिनट का समय लिया। इस जीत के साथ सिंधु ने यिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-10 का कर लिया है।
बैडमिंटन: जापान ओपन में खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगी सिंधु
पहले गेम में हारने के बाद की वापसी
पहले गेम में सिंधु एकदम लय में नहीं दिखीं। चीनी ताइपे खिलाड़ी ने 11-4 से पहले बढ़त ली और उन्होंने 12-21 से सिंधु को हराकर पहला गेम अपने नाम किया। लेकिन 2017 और 2018 विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने हार नहीं मानी और तथा 2013 व 2014 की कांस्य पदक भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और कड़े मुकाबले में यिंग को 23-21 से मात दी। इसके बाद खेला गया तीसरा और अंतिम गेम भी काफी रोमांचक रहा। तीसरे गेम में सिंधु एक समय 5-8 से पीछे थीं। लेकिन इसके बाद उन्होंने 14-14 पर बराबरी हासिल की और फिर स्कोर 19-19 पर ला दिया। इसके बाद लगातार दो अंक हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया।
Source: Sports