fbpx

Coronavirus Update: 36 घंटों में हो सकती है 80 करोड़ लोगों की माैत, GPMB ने दी थी चेतावनी

Coronavirus Update: कोरोनावायरस महामारी से दुनियाभर में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 को मात देकर ठीक हुए है। अब देखना ये है कि ये महामारी कहां जाकर रूकती है।

आज के समय में कोई महामारी मानवजाति के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा वैज्ञानिकों पहले ही लगा लिया था। और उससे निपटने के लिए विश्व की सभी सरकारों को तैयार रहने का संकेत भी दिया था। सितम्बर 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक पूर्व प्रमुख के नेतृत्व में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम, ग्लोबल प्रिपेरडनेस मॉनिटरिंग बोर्ड (GPMB) ने खुलासा करते हुए कहा था कि आज के समय में विश्व के शीर्ष नेताओं काे फ्लू की गंभीरता और उसके बचाव के लिए की जाने वाली तैयारी के लिए सतर्क रहना चाहिए।

Coronavirus Update: काेराेना के खिलाफ कारगर है प्लाज्मा थैरेपी, 1918 में भी हुआ प्रयाेग

टीम ने चेतावनी देते हुए कहा था कि फ्लू जैसी बीमारियां 36 घंटों में दुनिया भर में फैलकर करीब 80 मिलियन लोगों की माैत का कारण बन सकती है। आज जब विश्व की अधिकाश आबादी यात्रा के जरिए दुनिया के किसी भी काेने में पहुंचने में सक्षम है, ऐसे में किसी भी तरह की फ्लू महामारी के फैलने के भंयकर परिणाम सामने आ सकते हैं। एक सदी पहले स्पेनिश फ्लू महामारी ने दुनिया की आबादी के एक तिहाई हिस्से को संक्रमित कर दिया और जिसमें 50 मिलियन लोगों की मौत हुई थी।

टीम ने एक रिपाेर्ट में कहा था कि दुनिया भर में फैलने वाली महामारी का यह खतरा वास्तविक है। त्वरित गति से फैलने वाली यह महामारी सीधे ताैर पर दस लाख लाेगाें की माैत, अर्थव्यवस्था काे चाैपट करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने का कारण बन सकती है।

ए वर्ल्ड एट रिस्क
ए वर्ल्ड एट रिस्क ( A World At Risk ) नाम की उस रिपोर्ट में वैज्ञानिकाें ने दर्जनों बीमारियों को सूचीबद्ध करते हुए आगाह किया था कि ये नियंत्रण से बाहर हाेकर विश्वस्तर पर भंयकर तबाही मचा सकती है। इनमें प्लेग, इबोला, जीका वायरस और डेंगू शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि इबोला जैसे राेगाें से निपटने की लिए माैजूदा तैयारियां अपर्याप्त हैं।रिपोर्ट में संभावित संक्रमणों की एक सूची के साथ दुनिया का एक नक्शा प्रस्तुत किया गया जो काल्पनिक प्रकोप के खतरे काे उजागर करता है। इसे महामारी काे ‘नए उभरते’ और ‘फिर से उभरते / पुनरुत्थान’ में विभाजित किया गया।

<a href=”https://www.patrika.com/disease-and-conditions/coronavirus-from-mother-to-child-transmission-may-possible-5943682/” target=”_blank coronavirus us Update: मां से नवजात में फैल सकता है कोरोना, शोधकर्ताओं ने जताई आशंका

नए वायरस सामने आए
रिपाेर्ट में बताया गया था कि पूर्व में इबोला, जीका और निपा वायरस और पांच प्रकार के फ्लू थे, लेकिन बाद में वेस्ट नील वायरस, एंटीबायोटिक प्रतिरोध, खसरा, तीव्र फ्लेसीड मायलाइटिस, पीला बुखार, डेंगू, प्लेग और मंकी पाेक्स जैसे वायरस सामने आए।

रिपोर्ट में 1918 के स्पेनिश फ्लू महामारी से हुए नुकसान का जिक्र भी था और यह अंदेशा भी जताया गया था कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में आधुनिक प्रगति से बीमारी काे तेजी से फैलने में मदद मिलेगी।

सिफारिशों नजरअंदाज करते रहे विश्व नेता
GPMB ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि किसी भी महामारी से निपटने के लिए दी जाने वाली सिफारिशों को काफी हद तक विश्व नेताओं ने नजरअंदाज किया है। जीपीएमबी ने लिखा था कि समीक्षा की गई कई सिफारिशों को खराब तरीके से लागू किया गया, या बिल्कुल भी लागू नहीं किया गया। महामारी जब आती है ताे हम प्रयास तेज कर देते हैं, लेकिन खतरा कम हाेने पर जल्दी से उन्हें भूल जाते हैं।

50 मिलियन से 80 मिलियन लोगों की माैत
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग हर दिन विमानों से दुनिया को पार करते हैं, एक समान वायु-जनित प्रकोप अब वैश्विक स्तर पर 36 घंटे से कम समय में फैल सकता है और 50 मिलियन से 80 मिलियन लोगों को मार सकता है।

अर्थव्यवस्था का लगभग पांच प्रतिशत सफाया
जीपीएमबी की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि महामारी एक वास्तविक खतरा है जाे एक झटके में 50 से 80 मिलियन लोगों की मौत और दुनिया की अर्थव्यवस्था का लगभग पांच प्रतिशत सफाया करने का कारण बन सकती है।

महामारी भयावह होगी
वैज्ञानिकाें ने चेताया है कि वैश्विक महामारी भयावह होगी, जिससे व्यापक तबाही, अस्थिरता और असुरक्षा पैदा होगी। और अभी दुनिया इसके लिए तैयार नहीं है। कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली, विशेष रूप से गरीब देशों में ध्वस्त हो जाएगी।

दुनिया भर के लोगों की सुरक्षा
विश्व बैंक के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पैनल के सदस्य एक्सल वैन ट्रोट्सनबर्ग ने कहा था कि गरीबी और नाजुकता संक्रामक बीमारी का प्रकोप बढ़ाती है और महामारी फैलने की स्थिति पैदा करने में मदद करती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इन राेगाें के नियंत्रण से बाहर जाने की स्थिति में दुनिया भर के लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

COVID-19: 82 साल के लॉनबरी ने जीती कोरोना की जंग, फ्यूनरल की याेजना बना रहा था परिवार

सबसे बुरे के लिए तैयारी
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घिबेयियस ने सरकारों से आह्वान करते हुए कहा था कि ये प्रकाेप हमें सबक सिखा रहे हैं कि बारिश आने से पहले अपनी छत को ठीक कर लें।G7, G20 और G77 राज्यों को बाकी दुनिया के अनुसरण के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए, और सभी दलों को ‘सबसे बुरे के लिए तैयारी’ करनी चाहिए।

उन्होंने देशों की महामारी संबंधी तैयारियों में अधिक निजी निवेश का भी आह्वान किया था और कहा कि संयुक्त राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए।

डब्ल्यूएचओ ने 2019 साल की शुरुआत में ही एक फ्लू, जाेकि एक वायुजनित वायरस के कारण होता है, काे लेकर चेताया और कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।



Source: Health