जैन संघ ने राशन सामग्री वितरित की
ऊटी. जैन संघ द्वारा ऊटी में श्रमिकों व अन्य प्रवासी लोगों के लिए राशन सामग्री वितरित की गई। संघ ने लॉक डाउन के बाद बेरोजगार हुए लोगों के लिए 700 पैकेट राशन जिसमें जरुरी खाद्य सामग्री शामिल थी, वितरित किया गया। संघ के अध्यक्ष माणकचंद गुलेच्छा ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन संतों का सानिध्य रहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आव्हान पर संघ भी इस विपरीत घड़ी में चिकित्सक सहित अन्य सभी जरुरी सेवा में जुटे लोगों की सराहना करता है जो इस मुश्किल घड़ी में अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहे हैं। जैन संघ की ओर से ऊटी के आसपास के गांवों ककुची, नलीमंद, कुकलतौरे, बारहटी आदि क्षेत्रों में वितरित किया गया। कार्यक्रम में हीरालाल बोथरा, भैरुदान लूणावत, सुरेश काटेड़, धनराज टांटियासंतोष गुलेच्छा, किशोर गुलेच्छा, उत्तम कोठारी, नवरतन कोठारी, प्रमोद गुलेच्छा, प्रसन्न गुलेच्छा पूनम कोठारी आदि मौजूद रहे। बालचंद बोथरा ने आभार जताया। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन संतों का सानिध्य रहा।
Source: Education