fbpx

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज से कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

भोपाल. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर की घटना पर दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को कहा है कि जो लोग मानवता और समाज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिवाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बातें ट्वीट कर कही हैं।




क्या कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा- इंदौर में कोरोना की जांच के लिए गए डॉक्टरों के दल पर पथराव की खबर दुखद एवं निंदनीय है। हमारे देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना, परिवार से दूर रहकर नागरिकों की देखभाल और सेवा में लगे हुए हैं। उनके साथ इस तरह की घटना अक्षम्य है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मेरा अनुरोध है कि मानव सेवा के कार्य में लगे ऐसे सभी डॉक्टर्स अन्य सहयोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ समाज और मानवता से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए।

क्या है मामला
दरअसल, इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी अपनी-अपनी जान बचाकर मौके से भागे। वहीं, उपद्रवियों ने बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। पुलिस ने इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। घटना बुधवार दोपहर की है। सिलावटपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही थी। स्वास्थ्य कर्मी संदिग्धों की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान यहां लोगों ने पथराव कर दिया।



Source: Education