fbpx

Covid-19: ऐसे पता लगा रहे कोरोना के संभावित लक्षण

किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं की बनाई और कोविड-19 (कोरोना) वायरस के लक्षणों की पहचान करने वाली ट्रैकिंग ऐप को आधार मानकर स्वाद और सुंगध की पहचान न कर पाने के लक्षण को भी कोरोना संक्रमण से जोड़कर देखा जा रहा है। कोरोना वायरस केे लक्षणों में ये नए संभावित लक्षण शामिल किए गए हैं

यूके, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में 24-29 मार्च के बीच इस ऐप का उपयोग करने वाले 18 लाख उपयोगकर्ताओं से ऑनलाइन पूछे गए सवालों में सामने आया कि 26 फीसदी यूजर ने बताया कि उन्हें ऐप से एक से ज्यादा लक्षणों का पता चला। जबकि 1702 लोगों ने ऐप का उपयोग कर लक्षणों की जानकारी लेने की बात स्वीकारी जिनमें से 579 लोगों को कोरोना पॉजिटिव भी मिला था। वहीं 1123 लोगों का रिजल्ट नेगेटिव रहा था। वहीं पॉलिटिव पाए गए लोगों में से 59 फीसदी ने बताया कि उन्हें स्वद और सुगंध पहचानने में दिक्कत हो रही थी। जबकि केवल 18 फीसदी ने इससे इंकार किया था।



Source: Health