fbpx

सर्वे- मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है कोरोनोवायरस !

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा संक्रमित इस समय अमरीका में ही हैं। ऐसे में एक नए सर्वे ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। एक नए सर्वेक्षण में सामने आया कि लगभग आधे अमरीकियों का मानना है कि कोरोनोवायरस संकट उनके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। यह दर्शाता है कि कोविड-19 महामारी राष्ट्रव्यापी मनोवैज्ञानिक आघात बढ़ा रहा है।

अमरीकी सामाजिक संस्था कैसर फैमिली फउंडेशन की ओर से 25 से 30 मार्च को किए ट्रैकिंग पोल में सामने आया कि 45 प्रतिशत वयस्कों का मानना है कि इस महामारी ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को गहराई से प्रभावित किया है। जबकि 19 प्रतिशत का कहना है कि इसका ‘व्यापक प्रभाव’ पड़ा है। महिलाओं, हिस्पैनिक वयस्कों और अश्वेत वयस्कों के बीच यह मनोवैज्ञानिक आघात अधिक हैं।

मतदान से यह भी सामने आया कि यदि आप डरते हैं, चिंतित हैं, उदास हैं तो आप अकेलेपन से घिरे हुए हैं। कैसर फैमिली फाउंडेशन के पोल में लोगों की कई चिंताएं सामने आईं। 57 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे चिंतित हैं कि वे वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। संक्रमण का डर थोड़ा कम हो गया है।



Source: Health