fbpx

CORONA RESEARCH : वैज्ञानिकों की दावा सच, ज्यादा तापमान में कम फैलता है कोरोना

रिसर्च में आया था कि एशिया के देशों में मानसून के आने के बाद कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है। यह एक माह बाद के कोरोना के आंकड़ों को देखने पर स्पष्ट होता है। यह एक माह बाद के कोरोना के आंकड़ों को देखने पर स्पष्ट होता है।

90 प्रतिशत केस कम आए
कम तापमान वाले देशों में 90 प्रतिशत केस सामने आए इस रिसर्च को देशों के तापमान और वहां पाए गए संक्रमण के केसों के आधार पर किया गया। रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक कासिम बुखारी और युसुफ जमील के मुताबिक, रिजल्ट में यह बात सामने आई है कि 22 मार्च तक उन देशों में कुल मामलों में 90 प्रतिशत केस उन देशों से सामने आए हैं, जहां तापमान 3 डिग्री से 17 डिग्री तक रहा है।

पांच देश जहां तापमान ज्यादा है, वहां क्या है हाल?

इन देशों में ज्यादा तापमान
देश तापमान केस मौतें
सूडान 40 66 10
मलेशिया 35 5389 89
सऊदी अरब 29 9362 97
इराक 27 1539 82
ओमान 26 1266 07

इन देशों में कम तापमान
देश तापमान केस मौतें
स्पेन 11 198,674 20453
अमरीका 13 764,636 40575
ईरान 16 82,211 5118
इटली 17 178,972 23660
चीन 19 24,06,575 165031



Source: Health