fbpx

राजधानी दिल्ली में 72 के पार पहुंचा पेट्रोल का भाव, तीन दिनों में 24 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम

नई दिल्ली। घरेलू तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की दरों में क्रमश: 8 पैसे प्रति लीटर व 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। शनिवार और रविवार को भी तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। गत रविवार को पेट्रोल की दरों में 8 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की दरो में 10 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

इसके साथ ही बीते तीन दिनों में पेट्रोल व डीजल की दरों में करीब 23-24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। सोमवार को देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की दरों में 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। वहीं, डीजल की दरों में भी 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। आइये जानते हैं कि इस बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल-डीजल की नई दरें क्या हैं।

आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर डीजल का भाव 65.26 रुपये प्रति लीटर से 9 पैसे बढ़कर 65.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजधानी में आज पेट्रोल की दरों में भी 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया। इस इजाफे के बाद आज पेट्रोल का भाव 71.99 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72.07 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें – अब एयरपोर्ट, मॉल में भी ले सकेंगे कुल्हड़ वाली चाय का आनंद, गडकरी ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र

कोलकाता में भी आज डीजल के भाव में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद आज यहां एक लीटर डीजल का भाव 67.64 रुपये से बढ़कर 67.73 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कोलकाता में आज पेट्रोल की बात करें तो आज यहां 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके बाद आज यहां पेट्रोल का नया भाव 74.69 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आर्थिक राजधानी मुंबई में आज डीजल की दरों में 9 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल की दरों में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद आज यहां डीजल का भाव 68.42 रुपये से बढ़कर 68.51 रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं, पेट्रोल का भाव भी आज 77.65 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 77.73 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें – जेटली के निधन से उद्योग जगत को लगा गहरा झटका, दिग्गज कारोबारियों ने ट्वीट कर जताया दुख

चेन्नई की बात करें तो आज यहां एक लीटर डीजल के भाव में 9 पैसे और पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद आज चेन्नईवासियों को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 68.95 रुपये प्रति लीटर की जगह 69.04 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होंगे। वहीं, पेट्रोल के लिए आज 74.78 रुपये प्रति लीटर की जगह 74.86 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होंगे।

क्या है कच्चे तेल का भाव

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिन कारोबारी दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद अब डब्ल्यूटीआई क्रुड ऑयल का भाव 54.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया है। वहीं, ब्रेंट क्रुड ऑयल का भाव 58.18 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया है।


Source: Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *