West Bengal:बिना मास्क के घर से निकलने पर उठक-बैठक
कोलकाता
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद बिना मास्क और बगैर किसी काम के लोग घरों से निकल रहे हैं। डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उठक बैठक कराना शुरू किया है।
बिना मास्क के घरों से निकल रहे लोगों को पुलिस 5 बार बीच सडक़ पर उठक-बैठक करा रही है। साथ ही उनसे यह संकल्प कराया जा रहा है कि वे बिना मास्क के दोबारा घर से नहीं निकलेंगे। वहीं दूसरी तरफ बगैर काम के घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस हिरासत में ले रही है। मंगलवार को पुलिस ने महज 4 घंटे में ऐसे 60 लोगों को हिरासत में लिया। भीतरी इलाकों में नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है।
——-
लोक डाउन तोड़ने वाले 209 गिरफ्तार
कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर निकलकर बिना वजह घूमने फिरने वाले 209 लोगों को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार अपराह्न लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इन सभी लोगों को कोलकाता के सभी 10 प्रशासनिक विभागों से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 88 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो बिना मास्क घर से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम रहे थे। संक्रमण से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्देश जारी कर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बाहर निकलने वाले हरेक शख्स के लिए चेहरे का ढका होना जरूरी है। बावजूद इसके लोग इसे नहीं मान रहे। साथ ही 12 ऐसे लोगों को भी पकड़ा गया है जो सड़क पर इधर-उधर थूक रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने 2 वाहनों की भी जब्ती की है जिसके जरिए लोग सड़कों पर निकल कर घूम फिर रहे थे। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को जिस दिन से कोलकाता में लॉकडाउन की शुरूआत हुई थी उसके बाद से रोज ही सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं।
{$inline_image}
Source: Education