फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
कोटा. फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि 26 अप्रेल की रात छावनी शमा कॉलोनी में दो गुटों में झगड़े के बाद फायरिंग कर जानलेवा हमला कर रिजवान खान (25) फरार हो गया था। इस मामले में चार आरोपियों को 27 अप्रेल को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को एक अन्य आरोपी रिजवान खान को गिरफ्तार किया।
शराब व धूम्रपान सामग्री बेचते तीन गिरफ्तार
कोटा. पुलिस ने अवैध शराब और धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गुमानपुरा पुलिस ने बुधवार को शॉपिंग सेंटर निवासी विकास अग्रवाल (32) और डीसीएम इंदिरा कॉलोनी निवासी इरशाद अली (44) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 40 पव्वे व बड़ी मात्रा में धूम्रपान सामग्री व एक स्कूटर बरामद किया। वहीं रेलवे कॉलोनी पुलिस ने अंबेडकर कॉलोनी में धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में मनमोहन बैरवा (51) को गिरफ्तार कर लिया।
बिना मास्क घूमने पर 10 गिरफ्तार, 15 वाहनों के चालान
कोटा. महावीर नगर पुलिस ने बुधवार को बिना मास्क केघूमने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बेवजह घूमने पर 15 वाहन जब्त कर जुर्माना किया।
Source: Education