बोरे में बंद गुमशुदा का नहर किनारे मिला शव
घट्टिया. घट्टिया थाना पुलिस ने सूचना पर आरर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पीछे नहर किनारे से बुधवार शाम 6.30 बजे बोरे में बंद शव बरामद किया है। सूचना पर एफएसएल टीम डॉ. प्रीति गायकवाड़ व घट्टिया टीआइ ने पहुंचकर सबूत इक_ा कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है। घट्टिया थाना पुलिस ने युवक की शिनाख्त साहेबखेड़ी निवासी शेरू उर्फ शैलेंद्र (30) पिता मेहरबान के रूप में की है। शैरू 25 अप्रैल से लापता था जिसके बारे में परिवार वालों ने घट्टिया थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कर उसे बोरे में बंद करके फेंका है। फिलहाल मामले में जांच कर रहे हैं।
आर्डी-गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 62 वर्षीय संदिग्ध की मौत
नागदा. पुरानी नगर पालिका क्षेत्र स्थित बुरहानी किराना स्टोर्स के 62 वर्षीय संचालक की उज्जैन आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। कोरोना संदिग्ध होने के कारण प्रशासन ने मृतक के शव को नागदा लाने की अनुमति नही दी। लिहाजा शव को उज्जैन में ही दफनाया गया। इधर मृतक की जो हिस्ट्री सामने आई है, वह काफी चिंताजनक है।
मृतक पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहा था। उसे सांस लेने में तकलीफ और बुखार था। परेशान करने वाली बात यह है कि मृतक को उज्जैन रैफर करने के पहले नागदा के दो निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते मृतक 22 या 23 अप्रैल को डॉ. अनिल दुबे के श्रीजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा था। उसके बाद उसने डॉ. एसआर चावला से भी उसने इलाज कराया था। इतना ही नहीं डॉ. चावला ने मृतक को अपने यहां एक दिन भर्ती भी रखा था, लेकिन जब कोई सुधार नहीं दिखा तो उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। डॉ. कमल सोलंकी बताते है कि मृतक 24 अप्रैल को सरकारी अस्पताल आया था। जांच करने पर मृतक को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कोरोना संदिग्ध मानते हुए मृतक को उसी दिन उज्जैन आर्डी-गार्डी अस्पताल रैफर कर दिया था। तभी से उसका उपचार उज्जैन में किया जा रहा था। लेकिन बुधवार को उसकी मौत की खबर ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए है। ऐतिहातन प्रशासन ने संदिग्ध की मौत के बाद उसके पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन कर जांच के लिए सैंपल भेज दिए है। परिवार में पांच सदस्य बताए जा रहे है। जिसमें मृतक की पत्नी, साली एवं पुत्री और उसके दो नातीन यानी पुत्री के दो बच्चे शामिल हंै।
Source: Education