fbpx

लॉरी चालक हड़ताल पर

कोयम्बत्तूर. क्वारिंटाइन में रहने वाले लॉरी चालकों को राहत राशि नही मिलने पर वह हड़ताल पर निकले। नीलगिरि जिले में, धारा 144 लागू होने के दौरान सिर्फ 151 वाहनों को चलने की आदेश दी गई। इसमे बाहरी जिले व राज्यों से अतिआवश्यक चीजें ले आने की अनुमति सिर्फ कुछ लॉरी चालकों को दी गई है। बाहरी जिले और राज्यों से अतिआवश्यक चीजें ले आने वाले लॉरी चालकों में से कइयों में बीमारी के लक्षण होने के कारण उन्हें आइसोलेट किया। आइसोलेशन में रहने के कारण इन लोगों के पास खुद के और परिवार वालों के खर्चे के लिए पैसे नहीं है। इन लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले राहत राशि अब तक उन्हे मिला नहीं है। हाथ में पैसे नही होने के कारण परिवार वालों के लिए अतिआवश्यक चीजें भी नही खरीद पा रहे। परेशान लॉरी चालक सरकार से राहत राशि और राशन की मांग कर हड़ताल पर निकले।



Source: Education