fbpx

अलवर के कोटकासिम में पिकअप चालक का बेटा व उसके भाई की पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बढ़ने लगे कोरोना के मरीज

अलवर/कोटकासिम.

कोटकासिम के चावण्डी गांव में बुधवार रात्रि को दो और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिससे जिला रेड जोन के करीब पहुंचने लगा है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है और सक्रिय मरीज 9 हो गए हैं। सक्रिय मरीज 15 होने के बाद जिला रेड जोन में आ सकता है। उल्लेखनीय है कि 30 अप्रेल से जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं। तीस अप्रेल से 6 मई तक 8 कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जो चिंताजनक है। जिले के आमजन को बहुत अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। नहीं तो लॉकडाउन के 3.0 के दौरान ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी जिले में नौ सक्रिय मरीज है। 16 होते ही अलवर रेड जोन में आ जाएगा।

चार मई को चालक पॉजिटिव, अब बेटा व भाई की पत्नी

कोटकासिम के चावण्डी गांव में चार मई को दिल्ली की आजादपुर मंडी सब्जी लेकर जाने वाला चालक कोरोना पॉजिटिव आया। अब उसका 14 साल का बेटा और भाई की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली है। बेटे में खासी व जुकाम जैसे लक्षण भी हैं लेकिन भाई की पत्नी में कोई लक्षण नहीं है। दोनों को रात्रि को ही सामान्य अस्पताल लेकर आया गया है। गांव में पहले से कफ्र्यू लगाया जा चुका है। अभी कई अन्य लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके अलावा कुछ संदिग्धों की रिपोर्ट आना शेष है। उधर, बानसूर में भी अभी कुछ संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं है।

30 अप्रेल के बाद लगातार

जिले में 30 अप्रेल को बानसूर के चैनपुरा की ढाणी व कराणा गांव में दो, 2 मई को चैनपुरा की ढाणी के संक्रमित मरीज के परिवार के दो जने पॉजिटिव आए। जिसमें एक ढाइ साल का बच्चा व महिला है। चार मई को कोटकासिम के चावण्डी में 5 मई को बर्डोद के अजमेरीपुर गांव की महिला और बानसूर के चतरपुरा गांव का युवक पॉजिटिव आया। 6 मई को फिर चावण्डी गांव के दो जने पॉजिटिव आ गए हैं। इस तरह कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आने लगे हैं।

बिना किसी दबाव के घरों मे रहें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आमजन को बिना किसी पुलिस प्रशासन के घरों में रहना चाहिए। लगातार मरीज सामने आने लगे हैं। जिससे साफ है कि खतरा बढऩे लगा है। बाजारों में अनावश्यक नहीं जाएं। गाइडलाइन की पालना करना बेहद जरूरी है। बुधवार को जिले में दो और मरीज आ गए हैं। कुल मरीज 16 हो गए हैं। सक्रिय मरीज 15 से अधिक होते ही जिला रेड जोन में आ सकता है।



Source: Education