fbpx

अजमेर में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत

 

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से अब तक कुल तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार दो अजमेर मूल के मुस्लिम मोची मोहल्ला तथा होलीधड़ा से जुड़े हैं, जबकि तीसरा मरीज दूदू के खाजूपुरा गांव का होने के कारण उसे अजमेर के रिकॉर्ड पर नहीं रखा गया है।

कुल 182 पॉजिटिव मरीज सामने आए
इस तरह अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि अस्पताल के रिकॉर्ड में केवल दो लोगों की मौत ही दिखाई गई हैं। गुरूवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजमेर जिले में कुल 182 पॉजिटिव मरीज सामने है। इनमें से करीब 100 दरगाह थाना क्षेत्र के है मुस्लिम मोची मोहल्ले के तथा 6 ब्यावर उपखंड से जुड़े हैं।

विचित्र कहानी आई सामने
किशनगढ़ उपखंड के अरांई से प्रारंभिक दिनों में आए मरीज के अलावा बीते कल आए रलावता पंचायत के गुडली गांव के 45 वर्षीय पॉजिटिव युवक की विचित्र कहानी निकलकर सामने आई है। पॉजिटिव आने से पहले वह गांव में भोपा बनकर झाड़ा दिए जाने का काम करता रहा। खास बात यह है कि इस कथित भोपे ने कोरोना महामारी के नाम पर भी झाड़ा दिया जिसके चलते प्रशासन व चिकित्सा महकमे को आशंका है कि इसके कारण गांव के अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। फिलहाल गांव के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर युद्धस्तर पर स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है।



Source: Education

You may have missed