पीवी सिंधु के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर बाई ने की नकद पुरस्कार की घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 20 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सिंधु के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी. साई प्रणीत को भी पांच लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार गोल्ड मेडल जीता था।
बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा, “यह सप्ताह बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा रहा है। पीवी सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं।”
सिंधु जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी वहीं प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद ब्रॉन्ज जीतने वाले पहले भारतीय बने।
सरमा ने कहा, “यह भारतीय बैडमिंटन और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।”
Source: Sports