fbpx

एंटीगुआ टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत, बुमराह-ईशांत की मार नहीं झेल पाए विंडीज के बल्लेबाज

एंटिगुआ। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 318 रनों से जीत दर्ज कर ली है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज को 419 रन का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन मेजबान टीम मैच के चौथे दिन 100 रनों पर ढेर हो गई।

टीम इंडिया के पेस बॉलिंग अटैक ने की घातक गेंदबाजी

भारतीय बल्लेबाजों के बाद पेस बॉलिंग अटैक ने अपना जलवा दिखाया और विंडिज को सिर्फ 100 रनों पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। वहीं पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह और ईशांत की जोड़ी के कहर से विंडीज के बल्लेबाज संभल ही नहीं पाए और नतीजा ये रहा की विंडीज ने 318 रनों से मैच गंवा दिया। रनों के लिहाज से विदेशी जमीन पर यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। इंडीज के खिलाफ भी उसे टेस्ट की सबसे बड़ी जीत मिली है।

 

rahane.jpeg

रहाणे ने दूसरी पारी में जड़ा शानदार शतक

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में मिली 75 रनों की बढ़त के साथ 343 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके साथ ही विंडीज को 418 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी की कमी को पूरा किया और एक और शानदार पारी खेलती हुए शतक जड़ दिया। रहाणे ने दूसरी पारी में 102 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने भी 51 रनों का योगदान दिया।

बुमराह ने वेस्टइंडीज को दिए शुरूआती झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज को जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके देने का काम किया। बुमराह ने सात के स्कोर पर ही क्रेग ब्रैथवेट (1) को चलता किया। इसके बाद 10 के स्कोर जॉन कैम्पवेल (7) का भी विकेट बुमराह को ही मिला। अपना डेब्यू मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (2) के रूप में विंडीज को तीसरा झटका लगा। ब्रूक्स को ईशांत शर्मा ने आउट किया। 13 के स्कोर पर शिमरोन हेटमेयर (1) के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया। इसके बाद बुमराह ने डैरेन ब्रोवो (2) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दे दिया।मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।

सीरीज का अगला टेस्ट मैच 30 अगस्त से जमैका के सबिना पार्क, किंग्सटन में शुरू होगा।


Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *