fbpx

covid -19 : क्वारंटीन सेंटर में पैदा हुआ बेटा, मां ने नाम रखा 'क्वारंटीनो'

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल के कंगपोपकी जिले में एक क्वारंटीन सेंटर में जन्मे बच्चे का नाम उसकी मां ने ‘इमैनुएल क्वारंटीनों’ रखा है। पूर्वोत्तर के किसी भी क्वारंटीन सेंटर में जन्मा ये पहला बच्चा है। कोरोना वायरस का असर अब बच्चों के नाम पर भी अपना प्रभाव दिखाने लगा है। करीब ३.२ किलो के क्वारंटीनो के माता-पिता को गोवा से छुट्टियां बिताकर वापस आने पर इस सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। गौरतलब है कि जिस स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था उसका नाम इमैनुएलस्कूल था। इसलिए जोड़े ने स्कूल और कोविड-१९ के मेल से अपने बच्चे का नाम रखा है ताकि वे इस समय को यादगार बना सकें। यह जोड़ा २७ मई को गोवा से स्पेशल ट्रेन में वापस मणिपुर लौटा था और महिला उस समय डिलीवरी के एडवांस स्टेज पर थी। देश में शनिवार को रेकॉर्ड 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 46 हजार के पार हो गया है। आठ राज्यों में रेकॉर्ड नए मामले बढ़े हैं। वहीँ देशभर में शनिवार को 286 मौतें हुई हैं।



Source: Health