24 घंटे में 1651 ने तोड़े होम क्वारंटाइन नियम
बेंगलूरु. होम क्वारंटाइन नियम तोडऩे वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ लोगों के खिलाफ एफआरआइ (FIR) भी दर्ज की गई है जबकि शेष को चेतावनी दे छोड़ दिया गया।
प्रदेश कोविड-19 वॉर रूम के 10 जून के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 30 जिलों में कुल 27293 लोग होम क्वारंटाइन हैं। वॉर रूम के कार्यवाहक नोडल अधिकारी मुनीश मौदगिल ने बताया कि नौ और 10 जून के बीच कुल 1651 लोगों ने क्वारंटाइन नियम तोड़ा हैं। इनमें से आठ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। 57 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया और शेष को चेतावनी दे छोड़ा गया। 1651 में से 383 मामले कलबुर्गी, 246 मामले बीदर, 203 मामले दक्षिण कन्नड़, 198 मामले विजयपुर, 167 मामले बल्लारी, 153 मामले हासन, 119 मामले हावेरी और 31 मामले बेंगलूरु में सामने आए हैं।
नियमों का उल्लंघन करने वाले 6774 लोगों में से 28 के खिलाफ एफआइआर (28 people booked for violating home quarantine rules in Karnataka ) दर्ज की गई है। 761 लोगों को संस्थागत क्वारंटन केंद्र भेजा गया है।
Source: Health