इन चार गेंदों ने बना दिया बुमराह को सबसे महान भारतीय गेंदबाज, कपिल देव और जहीर खान भी छूट गए पीछे
एंटीगा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है।
बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में एक पारी के दौरान पांच विकेट लेने का कारनाम कर दिखाया हो।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में बुमराह ने पांच विकेट लेते हुए भारत को विशाल अंतर से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बुमराह ने दूसरी पारी में मात्र सात रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले। यहां ध्यान देने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जसप्रीत बुमराह ने ये कारनामा इन देशों के के अपने पहले दौरे पर ही किया है।
एक पारी में चार बल्लेबाजों को बोल्ड करने का रिकॉर्ड…
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में कार्लोस ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, डैरेन ब्रावो, शाई होप और जेसन होल्डर को अपना शिकार बनाया।
यहां भी ध्यान देने योग्य बात ये है कि इनमें से भी बुमराह ने ब्रेथवेट को छोड़कर बाकी चारों बल्लेबाजों को सीधा बोल्ड किया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में चार बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
वनडे में भी ये रिकॉर्ड बुमराह के ही नाम
गत माह इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुमराह ने चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। बुमराह वनडे क्रिकेट में भी ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
Source: Sports