fbpx

रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

रायपुर. हर रविवार से इस बार को लॉकडाउन (Lockdown in Raipur) लागू रहेगा। घर से निकलने वालों पर प्रशासन कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। रविवार को टोटल लाकडाउन (Total Lockdown in Raipur) का सख्ती से पालन किया जाएगा।

इसके लिए कलेक्टर ने एसएसपी को पुलिस बल तैनात करने के लिए आदेश दिया है। इसके अलावा मास्क पहन कर नहीं निकलने वालों पर कार्रवाई तेज रहेगी। रात में भी पुलिस और नगर निगम का अमला बिना मास्क के निकलने वालों पर कार्रवाई करेगा।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

लॉकडाउन का उल्लंघन (Lockdown violation) करके घूमता मिलेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। बीते रविवार की तरह इस बार भी टोटल लॉकडाउन रहेगा। रविवार को बाजार बंद रहेगा। कलेक्टर ने कहा जनता को कोविड-19 (COVID-19) के विरूद्ध लड़ाई में जागरूक होना होगा। सभी को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।



Source: Education