fbpx

पत्नी के बैंक को 'लाभ पहुंचाने' के लिए महाराष्ट्र सीएम के खिलाफ शिकायत

नई दिल्ली। नागपुर के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिकायत की है और कथित रूप से अपने पद का दुरुपयोग कर उस निजी बैंक को कारोबारी लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसमें उनकी पत्नी शीर्ष कॉर्पोरेट पद पर हैं।

यह भी पढ़ेंः- अभी नहीं सुधरेगी अर्थव्यवस्था की हालत, ये है असली वजह

कार्यकर्ता मोहनिश जे. जबलपुरे ने ईडी को लिखे पत्र में दावा किया है कि सरकार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों के सैलरी अकाउंट को निजी एक्सिस बैंक में हस्तांतरित किया जाए।

यह भी पढ़ेंः- SBI को सरकार नहीं चाहिए पूंजीगत मदद, ऐसे पूंजी जुटाने की कर रहा तैयारी

उन्होंने कहा कि इससे जहां एक्सिस बैंक को लाभ हुआ, वहीं सरकारी बैंकों को भारी नुकसान हुआ, क्योंकि अभी तक विभाग की सैलरी उन बैंकों के खातों में ही जाती थी।

यह भी पढ़ेंः- बढ़त के साथ खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली

जबलपुरे ने आईएएनएस को बताया, “मैंने बंबई हाईकोर्ट (नागपुर पीठ) में पहले ही जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल कर रखी है, जिस पर गुरुवार (29 अगस्त) को सुनवाई होगी। इससे पहले मैंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

यह भी पढ़ेंः- प्रोमोटर्स में झगड़े के बीच इंडिगो का बयान, कहा – सभी थर्ड पार्टी सौदे साफ-सुथरे हैं

अपनी याचिका में जबलपुरे ने आरोप लगाया है कि फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक्सिस बैंक में वरिष्ठ पद पर हैं, इसलिए राज्यों के लाखों पुलिस वालों का खाता एक्सिस बैंक में हस्तांतरित (11 मई, 2017 को जारी परिपत्र) किया गया।

यह भी पढ़ेंः- आलाचाकों पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, कहा – आरबीआई की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना ‘विचित्र’

पेशेवर बैंकर अमृता फडणवीस (40) फिलहाल एक्सिस बैंक की उपाध्यक्ष और पश्चिम भारत की कॉर्पोरेट प्रमुख हैं। वह गायिका और सोशलाइट भी हैं। उन्होंने 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी में आयोजित नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।


Source: Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *