fbpx

Rajasthan PTET Admit Card 2020: एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

Rajasthan PTET Admit Card 2020: प्रदेश में 16 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 सितंबर को जारी किए जाएंगे। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक सूचना जारी की गई है। इसके साथ ही, आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द जारी करने की जानकारी दी गई है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, www.ptetdcb2020.com या www.ptetdcb2020.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से सभी सरकारी और निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स कराया जाता है। इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 4,80,996 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के 3,27,270 उम्मीदवार और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 1,53,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, www.ptetdcb2020.com पर लॉगइन करें। होमपेज पर PTET एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल के जरिये लॉगइन करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए विवरण की जांच करें। आगे के उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रूप से रखें।


{$inline_image}
Source: Education