CLAT: 28 सितंबर को होगी परीक्षा, ये हैं डिटेल्स
देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) के कंसोर्टियम ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरू को खुद अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर कंसोर्टियम ने निकाल दिया है। कंसोर्टियम ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए बेंगलुरू को एनएलयू की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2020) से भी वंचित कर दिया है। देश भर के छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कंसोर्टियम ने कहा कि क्लेट एग्जाम अब 21 एनएलयू के साथ 28 सितम्बर को ही होगा।
ये भी पढ़ेः कम्प्यूटर कोडिंग में बनाएं कॅरियर, बन सकते हैं करोड़पति
ये भी पढ़ेः कभी बसों में बेचते थे पेन, यूं बन गए करोड़पति, जानें पूरी कहानी
इस समय देश में 23 एनएलयू हैं, एनएलयू दिल्ली अपनी प्रवेश परीक्षा आईलेट अलग से करवाता आया है जबकि शेष 22 एनएलयू संयुक्त प्रवेश परीक्षा क्लैट करवाते आ रहे हैं। अब एनएलएसआईयू बेंगलुरू ने 12 सितंबर को अपनी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नेशनल लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट (एनलेट) अलग से कराने की घोषणा करते हुए 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे हैं।
Source: Education
