कहां लापता हो गए जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर्स? एसोसिएशन ने खोजने के लिए लिया विज्ञापन का सहारा
जम्मू एंड कश्मीर। जम्मू एंड कश्मीर में जब से आर्टिकल 370 को हटाया गया है। तब से ही राज्य में अस्थिरता का दौर बना हुआ है।
इसी बीच एक अजीब एक सी स्थिति उस समय देखने को मिली जब जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने खिलाड़ियों को खोजने के लिए टीवी पर विज्ञापन जारी कर दिया।
लापता खिलाड़ियों में सामान्य खिलाड़ियों के अलावा कप्तान परेवज रसूल भी शामिल हैं। हालात यहां तक हो गए हैं कि एसोसिएश को किसी भी खिलाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एसोसिएशन को क्यों जारी करना पड़ा विज्ञापन-
दरअसल जब से जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है तब से ही जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का अपने खिलाड़ियों से कोई संपर्क नहीं हो सका है। एसोसिएशन को क्रिकेटर्स से संपर्क करने का यही सबसे उत्तम माध्यम नजर आया।
एसोसिएशन क्यों खोज रहा है खिलाड़ियों को-
दरअसल जम्मू और कश्मीर में प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप आयोजित होने वाला है। इस कैंप में टीम के सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बाबत नई दिल्ली में एक बैठक भी आयोजित की गई इस बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस बैठक में जम्मू और कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटर और भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, प्रशासक सीके प्रसाद और एसोसिएशन के सीईओ साह बुखारी भी शामिल थे।
Source: Sports