समाज को आत्मनिर्भर बनाने युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे की करेंगे पहल
भोपाल. गुरु रविदास विश्व महापीठ मप्र और संत रविदास सेवा संस्थान की ओर से संत रविदास मंदिर भेल में रविदास वंशीय समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विवाह योग्य युवक और युवतियों ने ऑनलाइन परिचय दिया। इस दौरान खुलकर अपनी पसंद और नापसंद बताई। इस दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों पर भी वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
देखभाल का संकल्प
मंदिर परिसर में उपस्थित रविदास वंशीय समाज के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया। इस मौके पर परिसर में अनेक पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने बेबाकी के साथ अपनी पसंद नापसंद बताई, साथ ही समाज में चली आ रही कुप्रथाओं को खत्म करने की बात कही।
स्वरोजगार से जोडऩे की बात
सम्मेलन में जुड़े युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए भारत और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने जरूरी मार्गदर्शन दिया। समाज के पदाधिकारियों ने भी समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं से स्वरोजगार से जुडऩे की बात कही। कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत गौतम, सुरेश राठौर, लालसिंह आर्य सहित अनेक अतिथि ऑनलाइन जुड़े। इस दौरान समाज की पत्रिका का प्रकाशन भी किया गया।
गांधीनगर में रोपे पौधे
संत हिरदराम नगर. प्रधानमंत्री का जन्मदिन गांधी नगर मंडल के कायकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर सत्तर पौधे रोपे। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी, तुलसीराम बड़ोदिया, मनोज वर्मा, खूबचंद भागचंदानी आदि उपस्थित थे।
Source: Education