हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा
सीतापुर. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत होने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक़्त हुआ जब यह सभी मजदूर सामुदायिक शौचालय के निर्माण के दौरान सरिया डाल रहे थे।
शौचालय निर्माण के दौरान हादसा
घटना सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम दुगाना के ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के हित में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक,आज शौचालय की छत डालने का कार्य चल रहा था उसी दौरान छत में सरिया डालने के किये 45 वर्षीय अनिल और उसके साथ विनीत और चुन्ना लाल ने हाथ लगाया और सरिया उठाकर छत पर डालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान लोहे की सरिया ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से छू गयी और उसके करंट दौड़ गया तो तीनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी। करंट लगने से सरिया में चिपकता हुआ देख नीरज ने तीनों का बचाने का प्रयास किया, लेकिन उस दौरान वह भी झुलस गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया हैं जबकि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Source: Education