बेन स्टोक्स ने लोकप्रियता के मामले में टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ा
दुबई : ऑस्ट्रेलिया ( Australia cricket team ) के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में 135 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद इंग्लैंड ( England cricket team ) के आलराउंडर बेन स्टोक्स ( Ben Stokes ) की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि वह विश्व भर में मशहूर गायक टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए।
स्विफ्ट से ज्यादा खोजे गए स्टोक्स
हेडिंग्ले टेस्ट में अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद विकीपीडिया पर मशहूर गायक टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा चर्चित हो गए। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने चार्टर कंपनी के हवाले से दी है। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक डाटा डाला है। इसके अनुसार पिछले हफ्ते कुछ देर के विकीपीडिया पर बेन स्टोक्स टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा खोजे गए।
आईसीसी ने एक बार फिर बनाया सचिन तेंदुलकर का मजाक, प्रशंसकों ने दिया करारा जवाब
आईसीसी ने डाला यह डाटा
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट और बेन स्टोक्स का डाटा डालकर लिखा है- इसमें कोई बुरी बात नहीं है टेलर, लेकिन स्टोक्स का पारी सर्वकालिक महान है। आईसीसी ने बेन स्टोक्स की पारी की तुलना आलटाइम महानतम लव स्टोरी से की। हालांकि इस वक्त अपने ‘लवर’ सॉन्ग की वजह से लोकप्रियता के ग्राफ में काफी ऊपर हैं। इसके बावजूद बेन स्टोक्स का उनको पछाड़ना आश्चर्यजनक माना जा रहा है।
Source: Sports