fbpx

धार्मिक स्थल पर जूते पहनकर आए पुलिस कर्मी, विरोध करने पर बोले लिख देंगे मुकदमा, एसपी ने किया लाइन हाजिर

ललितपुर. नवरात्रि पर सजे पंडाल में सुबह शाम पूजा और अन्य धार्मिक आयोजनों का काम जारी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में दुर्गा उत्सव हो रहा है। ललितपुर में जखौरा बस स्टैंड पर बच्चों ने मां दुर्गा की झांकी सजाई है। नवरात्र के पहले दिन से ही पंडाल में धार्मिक आयोजनों का काम जारी है। बृहस्पतिवार को पंचमी पर यहां मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस दौरान जखौरा पुलिस के एक उप निरीक्षक दो सिपाहियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जूते पहनकर पंडाल के अंदर आ गए। पुलिस की इस हरकत से नाराज वहां कुछ लोगों ने विरोध किया, तो पुलिस कर्मी भड़क गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को धमकी दी कि ज्यादा नेता बनोगा तो मुकदमा लिखकर जेल भेज देंगे। पुलिस की इस कार्यप्रणाली का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। जखौरा पुलिस की इस कार्यप्रणाली की भनक पुलिस अधीक्षक एमएम बेग को भी लग गई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार और शिव बहादुर पाल को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी का कहना है कि धार्मिक स्थल पर जूते पहनकर जाना आपत्तिजनक है, जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: सपा शासनकाल में कोऑपरेटिव बैंक नियुक्ति घोटाले में होगी होगी एफआईआर, सीएम योगी ने दिए आदेश



Source: Education

You may have missed