सदर महाकाली मंदिर के पास देर रात लगी भीषण आग
जबलपुर।
सदर गणेश चौक महाकाली के मंदिर के बाजू से देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जाता है महाकाली मंदिर के बाजू से यूनाइटेड साइकिल की दुकान है। यह दुकान रात में बंद थी। रात करीब 12:45 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान से ही सटकर एक हॉट चिप्स की भी दुकान थी जहां तक आग पहुंच गई प्रत्यक्षदर्शी बंटी शिवहरे, राजेश ने बताया कि हल्ला मचने पर छेत्रीय नागरिक भी जमा हो गए। दमकल विभाग को सूचित किया गया नागरिकों सहयोग से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। क्योंकि दुकान में टायर टू के साथ अन्य सामग्री भी रखी होने के कारण चारों ओर धुंआ का गुब्बार दिखाई दे रहा था। यह दुकान अमन छावड़ा की बताई जाती है । आग से समान बुरी तरह जलकर नष्ट हो गया ।
क्षेत्र मेंदहशत मची
आग लगने से क्षेत्र में दहशत मच गई क्योंकि आप से उठती लपटों को देखकर आसपास के लोग सहम गए थे दमकल विभाग की चार गाड़ियों की मदद से आप पर काबू पाया जा सका कैंट बोर्ड के साथ ही नगर निगम का भी दमकल वाहन आग बुझाने में लगा रहा । बताया जाता है साइकिल की दुकान में रबड़ के समान एवं जवलंनसील सामग्री रखी होने के कारण चारों ओर धुआं फैल गया था । वही हॉट चिप्स की दुकान में भी गैस सिलेंडर एवं भटियां थी जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि देर रात करीब 1:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली
Source: Education