IPL 2020: साहा के तूफान में उड़ा DC, हैदराबाद ने 88 रनों से जीता मैच
नई दिल्ली। आईपीएल ( ipl 2020 ) के 13वें सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद( SRH ) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया, जिसे हैदराबाद ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में दिल्ली की तरफ से कोई खिलाड़ी कमाल नहीं दिखाया, जबकि हैदराबाद की तरफ से कई बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली।
IPL 2020: साहा की आतिशी पारी देखकर फैन हुए सहवाग, कहा- ‘यही है राइट चॉइस बेबी’
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 219 रन बनाए थे। जिसमें सबसे ज्यादा रन साहा ने बनाए थे। साहा ने 45 गेंद पर 87 रन बनाया। कमाल की बात ये रही कि उन्होंने केवल 27 गेंद पर अर्धशतक बना दिया।
<a href=”https://www.patrika.com/cricket-news/ipl-2020-srh-gave-delhi-a-target-of-220-runs-6485858/” target=”_blank” ipl 2020 साहा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर SRH ने दिल्ली को दिया 220 रनों का लक्ष्य
साहा के अलावा SRH की तरफ से वॉर्नर ने 66 रन, मनीष पांडे ने 44 रन और केन विलियमसन ने 11 रन बनाए। आज का मैच हैदराबाद जीतकर प्लेऑफ की रेस में फिर से जगह बना ली है।
Source: Sports
