fbpx

IPL 2020: सूर्यकुमार के आगे फीकी पड़ी RCB की चमक, प्लेऑफ में पहुंची मुंबई

ipl 2020 , RCB vs MI: आईपीएल ( ipl 2020 ) के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला मुंबई इंडियंस ( MI ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीत कर बैंगलोर को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया था, जिसके बाद RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए थे। लेकिन MI ने इस मैच को 5 गेंद पहले ही अपने नाम कर लिया।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्य कुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 43 बॉल में 79 नाबाद रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 18 रन, ईशान किशन ने 25 रन बनाए।

बता दें इस मैच में जीत के साथ IPL 2020 में मुंबई इंडियंस पहली टीम भी बन गई जो प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं RCB को प्लेऑफ में जाने के लिए एक जीत का अब भी इंतजार करना पड़ेगा।

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्‍स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्‍ट और जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्‍त पडिक्‍कल, जोश फिलिपे, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद सिराज, डेल स्‍टेन

 



Source: Sports