fbpx

पंचायतराज चुनाव': मतदाताओं को बूथ तक लाने की रहेगी बड़ी चुनौती

जैसलमेर. क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े जिले में आगामी नवम्बर व दिसम्बर माह में चार चरणों में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में मतदान प्रतिशत पिछले अर्से हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव की भांति बेहतरीन करने की चुनौती प्रत्याशियों के समक्ष रहने वाली है। मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को थामने के कई राजनीतिक कारण और सामाजिक हलचल की भूमिका हो सकती है। इस बार ग्राम पंचायतों के चुनाव जिला परिषद व पंचायत समितियों से पहले संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सारा जोर राजनीतिक पार्टियों और चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को ही लगाना होगा। इससे पहले सरपंच पद के दावेदार ज्यादा मतदान में प्रबल भूमिका निभाते रहे हैं। दूसरी तरफ नवम्बर और दिसम्बर महीनों में ग्रामीण अंचलों में शादी समारोहों की भी धूम रहेगी। ऐसे में शादी समारोहों में व्यस्त लोगों को बूथ तक ले जाना आसान काम नहीं होगा। गौरतलब है कि हाल में संपन्न ग्राम पंचायतों के चुनाव में जैसलमेर जिला राज्य भर में मतदान प्रतिशत के मामले में सिरमौर रहा था।
423 बूथों पर होगा मतदान
हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले जैसलमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए चुनाव कुल 423 बूथों पर होंगे। प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम रखी जाएगी। जिसमें एक से संबंधित पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा और दूसरी से जिला परिषद के लिए। कई बूथ ऐसे हैं जो छितरी हुई बसावट से किलोमीटरों की दूरी पर स्थापित किए जाएंगे। वहां तक मतदाताओं को पहुंचाने का सारा दारोमदार प्रत्याशी के कंधों पर होगा। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था तथा कार्यकर्ताओं को जुटाना कतई आसान कार्य नहीं होगा। जो राजनीतिक दल या प्रमुख-प्रधान का दावेदार अपने समर्थक वोटों को अधिकाधिक बूथों तक पहुंचाएगा। उसका पलड़ा निश्चित भारी रहने वाला है। जिले में बूथों का समितिवार आंकलन करें तो मोहनगढ़ में 50, नाचना में 63, सांकड़ा में 29, भणियाणा में 36, फतेहगढ़ में 82, जैसलमेर में 67 और सबसे ज्यादा सम समिति क्षेत्र में 96 बूथ स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में मोहनगढ़ व नाचना, दूसरे में सांकड़ा व भणियाणाए तीसरे में फतेहगढ़ और जैसलमेर तथा चैथे में सम समिति क्षेत्र में चुनाव होगा।
चार चरणों में चुनाव
-जैसलमेर जिले में जिला परिषद व सात पंचायत समितियों के सदस्य चुनाव चार चरणों में करवाए जाने हैं।
-आगामी 4 नवम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 9 तारीख तक चलेगी।
-11 नवम्बर को नाम वापसी का दिन निर्धारित है, उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा।
-पहले चरण का मतदान 23, दूसरे का 27 नवम्बर, तीसरे और चौथे चरण का मतदान क्रमश: 1 व 5 दिसम्बर को होगा।
-दो दिन का अंतर रखने के बाद 8 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर मतों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
-इसके एक दिन के अंतराल के बाद 10 दिसम्बर को जिला प्रमुख व प्रधानों का चुनाव निर्वाचित सदस्य करेंगे।
-अगले दिन उपप्रमुख व उपप्रधान चुने जाएंगे।

फैक्ट फाइल
-04 चरणों में होंगे जिले में चुनाव
-07 पंचायत समितियां जैसलमेर में
-17 सदस्य चुने जाएंगे जिला परिषद में
-111 कुल पंचायत समिति सदस्य


{$inline_image}
Source: Education