धान खरीदी से पहले किसानों को पूरा भुगतान नहीं होता है तो मंत्री ने कहा था मैं पद छोड़ दूंगा
रायपुर. प्रदेश में अब तक धान की खरीदी शुरू न होने पर भाजपा (chhattisgarh Bjp) ने सरकार को किसान विरोध बताया है। पार्टी प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने धान खरीदी को लेकर कहा कि पिछली खरीदी की राशि का पूरा भुगतान अब तक नहीं हुआ है और न ही इस सीजन में अब तक धान खरीदी शुरू हुई है। जबकि मंत्री टीएस सिंहदेव ने दावा किया था कि अगली धान खरीदी के पहले किसान का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे मंत्री पद छोड़ दें।
मूणत ने कहा कि किसान धान बेचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कृषि मंत्री कह रहे हैं कि 2 नवंबर को मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक में किसानों के बकाया की चौथी किश्त पर विचार किया जाएगा, यह किसानों के साथ धोखा है। किसानों को वादे के मुताबिक एकमुश्त भुगतान किया जाना चाहिए था।
किसानों को वादे के मुताबिक एकमुश्त भुगतान किया जाना चाहिए था।
Source: Education