fbpx

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने अपनी किताब में Rahul Gandhi का किया जिक्र, कही ये बात

नई दिल्ली। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama) ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे भी उल्लेख किया है। उन्होंने राहुल गांधी को नर्वस और कम परिपक्व वाला व्यक्तित्व बताया है।

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ट्रंप पर गिर सकती है गाज, जा सकते हैं जेल!

ओबामा ने राहुल गांधी बारे लिखा है कि उनकी शख्सियत एक नर्वस और पूरी तरह से परिपक्व ना होने वाली है। जैसे एक छात्र है, जिसने अपना पाठ्यक्रम पूरा किया हुआ है और अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए बेताब है। कहीं न कहीं उनके अंदर इस काम में महारथ हासिल करने का जूनुन और योग्यता मौजूद नहीं है। ओबामा ने पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह का भी जिक्र कर कहा कि उनमें एक प्रकार की अगाध निष्ठा है।



नाइजीरियाई लेखक चिम्मांडा नोगजी अदिची ने अपनी ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ में समीक्षा के दौरान ओबामा की किताब के अंशों का उल्लेख किया है। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने इसमें विश्व के अन्य नेताओं और उनके लक्षणों का उल्लेख किया है। ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर अमरीका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन के विचारों को रखा है।

पुस्तक की समीक्षा के अुनसार बराक ओबामा की किताब उनके निजी जीवन के अनुभवों और राजनीतिक रुख पर केंद्रित है। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने कई मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और इस पर विचार भी दिए हैं। उन्होंने अपनी किताब में कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन की हत्या जैसे कई मुद्दों के बारे में लिखा है।



Source: Education