fbpx

बिहार में एनडीए विधायकों की बैठक जारी, नीतीश को चुना जाएगा विधायक दल का नेता

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न होने के बाद अब सरकार के गठन को लेकर कवायद जारी है। इस क्रम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल चार दलों के विधायकों की बैठक इस समय सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पटना में जारी है। इस बैठक के नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। साथ ही मंत्री पद व सरकार के गठन की रूपरेखा पर भी चर्चा होने की संभावना। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के नाम पर चर्चा होने की खबर है।



बैठक में एनडीए के विधायक शामिल

बैठक में सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी नेता सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित सभी बड़े नेता व विधायक शामिल हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। एनडीए को 125 तो महागठबंधन को 110 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफलता मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाने को लेकर सक्रिय है।



Source: Education