एक युवक रैकी करता रहा,दूसरे ने कार से नोटों से भरा बैग उड़ाया,सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़. एक मार्बल व्यवसायी को कार में नोटों से भरा बैग रखना भारी पड़ गया। कारोबारी को यह कतई आशंका नहीं थी कि कोई कार से बैग चुरा ले जा सकता है, लेकिन कार मालिक का यह विश्वास खरा नहीं उतरा।
गुरुवार शाम दो युवकों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुराना मार्बल एरिया के एक मार्बल गोदाम में गुरुवार को खड़ी कार से एक युवक डेढ़ लाख रुपए समेत बैग निकाल कर चलता बना। वारदात को अंजाम देते हुए दो युवक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी कैद हो गए हैं। गांधीनगर थाना पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
कार की पिछली सीट पर रखा था बैग
कृष्णापुरी निवासी मार्बल व्यापारी कपिल टाक का पुराना मार्बल एरिया में मार्बल का गोदाम है।
व्यापारी टाक दिनभर के कारोबार के बाद शाम को लेन देन का हिसाब करने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे डेढ़ लाख रुपए अपने बैग में रखे और घर के लिए जाने के लिए रवाना हो गया। उन्होंने अपना बैग गोदाम परिसर में खड़ी कार में पिछली सीट पर रख दिया। इतने में उन्हें कुछ काम याद आ गया और वह पुन: ऑफिस में चले गए।
घर जाने से पहले बैग देखा तो वह नहीं मिला
कुछ ही देर बाद जब वह लौटे और कार में सवार होने के समय बैग पर ध्यान गया तो उन्हें बैग नजर नहीं आया। उन्होंने आप-पास बैग की तलाश की, लेकिन उन्हें ना तो बैग नजर आया और ना ही डेढ़ लाख की नकदी मिली। उन्होंने गोदाम परिसर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उन्हें डेढ़ लाख की नकदी समेत बैग चोरी होने का पता चला। बाद में उन्होंने इस संदर्भ में गांधीनगर थाना पुलिस को इत्तला दी और मामला दर्ज कराया।
पुलिस के लगे सबूत हाथ
पुराना मार्बल एरिया के गोदाम में खड़ी कार से डेढ़ लाख रुपए रखा बैग पार होने की वारदात को लेकर कई सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस को वारदात के समय के लाइव सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं और पुलिस इनके आधार पर दोनों युवकों की तलाश भी शुरू कर दी है।
पहले ने की रैकी, दूसरे ने निकाला बैग
सीसीटीवी फुटेज में गोदाम परिसर में सफेद कार खड़ी नजर आ रही है। इसी दौरान गोदाम के पास ही रखी थप्पियों की ओट में खड़े दो युवकों में से एक युवक आगे चल कर आता है और वह कार के पास से भीतर देखता हुआ पुन: लौटता नजर आ रहा है।
इसके चंद मिनटों बाद उसका दूसरा साथी युवक आता है और कार के पास आकर आसानी से पीछे वाली फाटक खोलता है और भीतर से बैग निकाल कर पुन: पहले वाले युवक के पास जाता नजर आ रहा है। बाद में दोनों युवक बाइक पर जाते भी दिखाई दे रहे हैं।
Source: Education