फर्जी फर्में बना करोड़ों की ठगी का आरोपी सीए फिर गिरफ्तार

जोधपुर.
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपकी जीएसटी चोरी के लिए फर्जी फर्में बनाने के आरोपी सीए को सोमवार को एक बार फिर गिरफ्तार किया। जमानत पर छूटने के बाद से वह फरार हो गया था और सोमवार देर रात ही जयपुर से घर लौटा था।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि प्रकरण में आरोपी सीए शंकर नगर निवासी गौरव माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसे इस मामले में जिला व सेशन कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला था, लेकिन स्टे हटते ही वह मुम्बई, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद व जयपुर भाग गया था। उसको पकडऩे के लिए पुलिस गुजरात के गांधी नगर पहुंची थी, लेकिन वह अहमदाबाद और फिर जयपुर आ गया था। पुलिस भी उसके पीछे-पीछे जयपुर पहुंच गई थी, लेकिन वह सोमवार रात जोधपुर में घर लौट आया था। पुलिस भी सादे वस्त्रों में तैनात होकर उसे बाहर निकलने का इंतजार करने लगी। आखिर में पुलिस ने घर में दबिश दी, लेकिन सीए ने खुद को घर में बंद कर लिया। काफी देर तक उसने दरवाजा तक नहीं खोला। काफी समझाइश के बाद बाहर आने पर पुलिस ने गौरव को पकड़ लिया।
छह मामलों में गिरफ्तारी अभी भी बाकी
आरोपी ने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी के लिए अनेक लोगों की आइडी से फर्जी फर्में बनाई थी। गत वर्ष २ नवम्बर को दीपक देवड़ा ने उसके खिलाफ राजीव गांधी नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उसने दीपक के पेन कार्ड से देवड़ा इण्डस्ट्रीज नामक फर्जी फर्म बना ली थी। वह सरदारपुरा और उदयमंदिर के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ सात अन्य मामलों में जांच लम्बित है। कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। यह रोक हटने पर अब उसे फिर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ छह मामले अभी भी लम्बित हैं।
Source: Education