कोरोना इफेक्ट : परीक्षा तिथियां तय नहीं, परीक्षा केद्रों का निर्धारण का काम भी अटका, 20 लाख विद्यार्थी प्रभावित

ajmer अजमेर. प्रत्येक वर्ष मार्च में होने वाले राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की इस बार अब तक न तो परीक्षा तिथियां तय हुई है और न ही परीक्षा तैयारियां शुरू की जा रही। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का प्रशासनिक अमला भी परीक्षाओं को लेकर सरकारी आदेशों की प्रतीक्षा कर रहा है।
शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में राज्य के 20 लाख से अधिक विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी संशय की हालत में हैं। अमूमन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगस्त-सितंबर में ही दसवीं और बारहवी की परीक्षा तिथियां घोषित कर देता है। इस बार साल के अंत तक भी परीक्षा को लेकर स्थिति साफ नहीं है। बोर्ड अपनी सालाना परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष मार्च अथवा अप्रेल में आयोजित करता आया है। कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा बोर्ड सरकार के भरोसे चुपचाप बैठा है।
वेट एंड वॉच वाली स्थिति
शिक्षा बोर्ड सालाना परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण भी अक्टूबर तक कर लेता है, लेकिन सामाजिक दूरी की गाइडलाइन और अन्य सावधानियों को देखते हुए अब तक परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सहित नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी को लेकर भी तैयारी ठप हो चुकी है। यही नहीं, परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्रों के निर्माण जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया पर भी फिलहाल बोर्ड प्रशासन वेट एंड वॉच वाली स्थिति में है।
इस साल बाधित हुई थी परीक्षाएं
शिक्षा बोर्ड की पिछले सत्र की परीक्षाएं इस साल 5 मार्च से प्रारंभ हुई थी। लेकिन कोरोना की वजह से बोर्ड ने परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी थी। हालांकि स्थगित करने से पूर्व बारहवीं और दसवीं के अधिकांश विषयों की परीक्षाएं ले ली गई थी। शेष बचे विषयों की परीक्षाएं जून में आयोजित हो पाई थी। अलबत्ता इस शैक्षणिक सत्र की परीक्षाएं कब तक होगी इस बारे में बोर्ड प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
प्रारंभिक चरण में महत्वपूर्ण गतिविधियां
जी. के. माथुर, मुख्य परीक्षा नियंत्रक एवं कार्यवाहक सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अनुसार परीक्षा तिथियों को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है। परीक्षा तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण गतिविधियां भी फिलहाल प्रारंभिक चरण में है।
Source: Education