सनसनीखेज घटना : मां ने पहले अपने बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद भी लगा ली फांसी
विदिशा/लटेरी। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी नगर से 15 किलो मीटर दूर सेमरी अहीर गांव में रविवार की शाम एक सनसनी खेज मामला सामने आया। यहां एक मां ने अपने 2 बच्चों को रस्सी के फंदे पर टांगकर उनकी हत्या की, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पढ़ें ये खास खबर- रेत माफिया की करतूत : नदी पर बीच धार बना डाली सड़क, नदी का स्वरूप बिगड़ा, आंख मूंदे रहे जिम्मेंदार
बच्चे की मौत से सदमें थी महिला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि, घटना रविवार की शाम करीब 4 से 6 बजे की बीच की है। प्रथम दृष्टया के तहत ये बात सामने आई है कि, सेमरी अहीर गांव की 27 वर्षीय रूपवती अहिरवार आंगनवाड़ी सहायिका थी। करीब 4 महीने पहले उसका छोटा बच्चा 2 माह का होकर खत्म हो गया था, तब से वो मानसिक रूप से बहुत परेशान रहती थी। परिजन का कहना है कि, तभी से वो कुछ बहकी बहकी हरकतें करने लगी थी। रूपवती का पति ड्राइवर है। घटना के समय वह गांव में ही था।
पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कमलनाथ की बैठक, कहा- मैं नहीं करता खरीद-फरोख्त की राजनीति
परिवार की शादी से लौटी थी घर
जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले मृतका के परिवार में शादी थी। वहां से आज करीब दोपहर 3 बजे करीब गांव के घर से अपने दोनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी। जब शाम तक नही आई तो रूपवती की सास ने उसकी तलाश शुरू की और खेत पर बने घर मे देखा। वो कमरा अंदर से बंद था तो किसी को ऊपर चढ़ाकर दिखवाया तब घटना का खुलासा हुआ।
पढ़ें ये खास खबर- ड्रग माफिया का पॉलिटिकल कनेक्शन : CM शिवराज समेत भाजपा नेताओं के साथ प्रीति जैन के बेटे के फोटो हो रहे वायरल
विदिशा से एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची
एएसपी साहू ने बताया कि, ऐसा प्रतीत होता है कि मृतका ने पहले अपने दोनों बच्चों 6 वर्षीय सचिन और साढे 3 वर्षीय सोनिया को फंदे पर लटकाया होगा और फिर खुद फंदे पर झूल गई। सूचना मिलते ही लटेरी एसडीओपी और टीआई मौके के लिए रवाना हुए। रात 9 बजे विदिशा से एफएसएल टीम भी विदिशा से घटनास्थल पर पहुंच गई है।
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर टेंपो को टक्कर मारकर सड़क पर घसीटते हुए ले गया, देखें Live वीडियो
Source: Education