शिल्पा ने चंद मिनटों में पेंसिल से उकेरी नरेंद्र मोदी-अक्षय कुमार की तस्वीर
निर्मल राजपूत
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, या हो कोई सामान्य व्यक्ति। जब शिल्पा रावत मात्र पेंसिल के माध्यम से कोरे कागज पर अपनी कलाकारी का परिचय देना शुरू करतीं हैं तो चंद मिनटों में व्यक्ति की तस्वीर हू-ब-हू कागज पर उभर आती है। शिल्पा ने सिर्फ अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की ठानी है।
वर्तमान में बलदेव पुरी, महोली रोड निवासी शिल्पा रावत का जन्म तहसील मांट के गांव लोहई में 10 अगस्त 1998 को हुआ था। उन्होंने बताया कि माताजी पुलका रावत की रूचि कला व संगीत के क्षेत्र में अधिक रही है, किन्तु गृहणी होने के नाते उनका इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का सपना अधूरा रह गया है। 2016 में कॉमर्स विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद बी-कॉम ऑनर्स में प्रवेश लेते ही मां की प्रेरणा से प्रभावित होकर उनके सपने को पूरा करने का मन बना लिया। प्रथम वर्ष से ही मेरी रूचि पोर्ट्रेट स्केच की ओर जागी और परिजनों से कला विषय में ग्रेजुएशन करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। बावजूद इसके मैंने अपनी इस रूचि के साथ कोई समझौता नहीं किया और इसे पूरा करने के लिए यू ट्यूब का सहारा लिया। यहां से काफी कुछ सीखा और पोर्ट्रेट स्केच बनाने लगी लेकिन में अपनी कला से स्वयं संतुष्ट ना हो सकी। जब गुरु की आवश्यकता हुई तो उनकी मुलाकात इंटर कॉलेज, गोकुल में कला विषय के प्रवक्ता अनिल सोनी से हुई, उन्होंने भी इसकी बारीकियों से अवगत कराते हुए इस कार्य में काफी मदद की। उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरु अनिल सोनी व माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके बिना ये सब कर पाना उनके लिए असंभव था।
बना चुकी हैं 30 से अधिक स्केच
पोर्ट्रेट स्केच आर्टिस्ट बनीं शिल्पा अब तक करीब 30 से अधिक जाने-पहचाने व अन्य लोगों की तस्वीर बना चुकी हैं। यही कारण है कि अब उन्हें स्केच बनवाने के लिए आर्डर भी मिलने लगे हैं। यही कारण है कि उनके यू ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर फ़ॉलोअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
पिता हैं इंजीनियर और मां है गृहणी
शिल्पा के पिता भूपेश कुमार रावत मथुरा रिफाइनरी में इंजीनियर तथा माता जी पुलका रावत गृहणी है। उनके दादा रमेशचन्द्र रावत श्री ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज मांट के प्राचार्य भी रह चुके हैं। शिल्पा अब तक अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आइंस्टीन, शक्तिमान आदि के प्रोट्रेट स्केच बना चुकी हैं।
Source: Education