राजाखेड़ा अध्यक्ष पद के लिए उतारे उम्मीदवार, पार्टियों में भीतरघात की आशंका के चलते बाड़ाबंदी
राजाखेड़ा अध्यक्ष पद के लिए उतारे उम्मीदवार, पार्टियों में भीतरघात की आशंका के चलते बाड़ाबंदी
राजाखेड़ा. नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को हुए नामांकन के दिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए। जिनमें कांग्रेस की ओर से वीरेंद्र सिंह जादौन और भाजपा की ओर से गजेंद्र सिंह मैदान में आ गए हैं। इस सबसे जहां ऊपरी तौर पर उठापटक को विराम लग गया है, लेकिन अंदरखाने में ओर भी कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ही पार्टियों ने अपने पार्षदों को बाड़ाबंदी कर अन्यत्र भेज दिया है। दोनों ही राजनीतिक पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती, भले ही भाजपा बहुमत से दूर हो, लेकिन पार्टी द्वारा प्रयास जारी रखे जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस के भीतर की नाराजगी में उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के पास बहुमत से ऊपर भी बड़ा आंकड़ा मौजूद हैं। जिसमें निर्दलीयों का समर्थन भी शामिल है। लेकिन अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में अंदर ही अंदर दावेदारों की बड़ी संख्या से उन्हें भितरघात का खतरा नजर आ रहा है। हालांकि कांग्रेस की ओर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रहे वीरेंद्र सिंह जादौन ने नामांकन भर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के पुत्र गजेंद्र पाल सिंह ने नामांकन भरा है। यह नामांकन मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए। अब देखना यह होगा कि राजाखेड़ा की बाजी किसके हाथ लगती है।
Source: Education