fbpx

शातिर नेपाल में बैठकर कानपुर में खिलवाता था करोड़ों का सट्टा, रंगे हांथ धर दबोचा

कानपुर-कानपुर की फजलगंज व बिठूर पुलिस ने आखिर सफलता पा ली। आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगवाने शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर राजा यादव को पुलिस ने बिठूर के रुद्राग्रीन अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। यहां वह सट्टा खेल रहा था तभी पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। उक्त बात की जानकारी एसपी साउथ दीपक भूकर व पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शातिर नेपाल से बैठकर पूरा खेल करता था। वह वहां बैठकर कानपुर शहर में सट्टा लगवाता था। अभी दो दिन पूर्व वह नेपाल से यहां आइपीएल में लगे सट्टे की रकम लेने आया था।

एसपी साउथ ने बताया कि राजा यादव दर्शनपुरवा कानपुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि वह फजलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। राजा पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, गैर इरादतन हत्या, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट सहित दो दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की आंखो में धूल झोंक वह तीन सालों से पुलिस की पकड़ से दूर था। राजा की सट्टा में संलिप्तता पिछले दस सालों से है। 10 सालों से सट्टाकिंग सोनू सरदार और रिंकू तिर्वा के साथ मिलकर सट्टा और जुआ खिलवा रहा था। पुलिस ने दो साल पहले नवाबगंज में छापेमारी की थी तो उस दौरान वह फरार हो गया था और नेपाल भाग गया। एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उसने आईपीएल सीजन में करोड़ों का सट्टा खिलवाया था।

दो दिन पहले ही वह सट्टे में जीती गई रकम लेेेने के लिए शहर आया था, तभी मुखबिर की सूचना पर बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह और फजलगंज इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने रुद्राग्रीन अपार्टमेंट के टॉवर नंबर एक स्थित फ्लैट से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान राजा के पास से 3.05 लाख रुपए, डेढ़ किलो गांजा, दो मोबाइल फोन, कार व स्कूटी के साथ ही दो डायरियां बरामद हुई हैं। डायरी और मोबाइल फोन के जरिए उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि राजा से पूछताछ में सामने आया है कि वह इन दिनों नेपाल के भैरहवा में पार्टनरशिप पर टाइगर पैलेस नाम से रिजॉर्ट व माजोन नाम से कसीनो चला रहा है। जहां प्रदेश के साथ ही अन्य कई राज्यों के भी बड़े-बड़े वहां दांव लगाने जाते हैं।



Source: Education