जबलपुर-कटनी रेलखंड 6 घंटे का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन बीच में रद्द
कटनी. जबलपुर-कटनी रेलखंड के निवार नदी व हिरन नदी पुल की मरम्मत का काम आज रेलवे के द्वारा कराया जा रहा है। गार्डर दोबारा पडऩे है। इसके लिए रेलवे इस रेलखंड पर आगामी 26 दिसंबर को लगभग 6 घंटे का मेगा ब्लाक लेकर काम हो रहा है। मेगा ब्लाक की वजह सेकटनी-जबलपुर रेलखंड की कई ट्रेनें प्रभावित हैं। जिसमें कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट तो कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कटनी जंक्शन स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि मेगा ब्लाक लेकर कटनी-जबलपुर रेलखंड के निवार व हिरन नदी पुल की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते कटनी-जबलपुर रेलखंड की अप रेल लाइन पर 5 व डाऊन रेल लाइन पर 6 घंटे का मेगा ब्लाक है। मेगा ब्लाक की वजह से दिसंबर को रीवा से जबलपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस कटनी में ही समाप्त हो गई। इसीप्रकार कटनी साउथ स्टेशन होकर चलने वाली सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 दिसंबर को कटनी साउथ स्टेशन में समाप्त होंगी और यही से टर्मिनेट होकर वापस सिंगरौली व अंबिकापुर के लिए रवाना होंगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेन
मेगा ब्लॉक का असर जबलपुर-कटनी रेलखंड की कई ट्रेनों पर भी पड़ेगा। इस रेलखंड की चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस इस दिन कटनी से जबलपुर की बजाय कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी रेलखंड से पुणे के लिए रवाना होगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 03202 एसटीटी-राजेन्द्रनगर जनता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02143 पुणे-बरौनी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 09057 उदना-मडुवाडीह एक्सप्रेस इटारसी के बाद भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर कटनी जंक्शन आएंगी और आगे के लिए रवाना होंगी। मेगा ब्लाक के कारण गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस कटनी साउथ स्टेशन पर 45 मिनट खड़ी रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में 55 मिनट खड़ी रहेगी। इसी प्रकार 08610 ये भी बीना होकर जाएगी।
स्लीमनाबाद तहसील समीप स्लीमनाबाद स्टेशनआउट में रेलवे पटरी बदली गई कटनी और जबलपुर रेल रूड में 26 दिसंबर को रेल्वे ने 6 घंटे का मेगा ब्लाक दिया है। सुबह आठ बजे रेल्वे अधिकारी एसएनटी कर्मचारी गेंग मैन सहित पहुंच कर आउटर मे डाउन ट्रेक पर क्रॉसिंग पटरी बदलने का काम चालू है।
Source: Education